Lucknow : मड़ियांव, बीकेटी व काकोरी में 04 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, सरोजनीनगर में 01 अवैध निर्माण सील, प्रवर्तन जोन-3 एवं जोन-4 की टीम ने की कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गिरधर गोपाल व अन्य द्वारा मड़ियांव के फैजुल्लागंज में धर्मकांटा के सामने लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृ
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने बी0के0टी0, मड़ियांव व काकोरी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 04 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, सरोजनीनगर के मुरली विहार में 01 अवैध निर्माण सील किया गया ।
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गिरधर गोपाल व अन्य द्वारा मड़ियांव के फैजुल्लागंज में धर्मकांटा के सामने लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा अनिल कुमार व अशोक कुमार द्वारा बी0के0टी0 में चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर आर्शीवाद कोल्ड स्टोरेज के पास लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था । प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी के ग्राम-सकरा में अमन रावत द्वारा 02 बीघा एवं नरेश कुमार व अन्य द्वारा लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था । प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा ऊषा पत्नी इन्द्रपाल सिंह द्वारा सरोजनीनगर के शांति नगर के मुरली विहार में लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे विहित न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सील कर दिया गया।
Also Click : सीएम योगी की तारीफ़ कर विधायक पूजा पाल ने रो-रोकर बताई आपबीती, अतीक अहमद ने ऐसे की थी पति की हत्या
What's Your Reaction?