Lucknow : लखनऊ में मदरसों के छात्रों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई

मंत्री ने प्रदर्शनी का दौरा किया और छात्रों के मॉडलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक विज्ञान की पढ़ाई भी हो रही है। इससे छात्र कई

Oct 15, 2025 - 23:00
 0  193
Lucknow : लखनऊ में मदरसों के छात्रों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई
Lucknow : लखनऊ में मदरसों के छात्रों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई

लखनऊ के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को नमन करते हुए मदरसा दारूल उलूम वारसिया गोमतीनगर में विज्ञान प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 2000 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें जिले के विभिन्न मदरसों के छात्र शामिल थे। कार्यक्रम में आरपी सिंह संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, अंजना सिरोही रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, बालेंदु कुमार द्विवेदी डिप्टी रजिस्ट्रार और पवन कुमार सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री ने प्रदर्शनी का दौरा किया और छात्रों के मॉडलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक विज्ञान की पढ़ाई भी हो रही है। इससे छात्र कई क्षेत्रों में सफल हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि सरकार आपके चुने हुए क्षेत्र में हर मदद करेगी।कार्यक्रम में 20 मान्यता प्राप्त मदरसों ने अग्नि मिसाइल, कंप्यूटर संचालन, फेफड़ों की कार्यप्रणाली और सौर मंडल जैसे विषयों पर मॉडल दिखाए। इनमें से मदरसा दारूल उलूम वारसिया को पहला पुरस्कार, मदरसा हनफिया जियाउल कुरान बड़ा चांद गंज को दूसरा और मदरसा इरम मॉडल स्कूल बारूदखाना को तीसरा पुरस्कार मिला।

छात्रों ने डॉ कलाम की जीवनी पर हिंदी और अंग्रेजी में भाषण दिए। इनमें मोहम्मद शादाब मदरसा जामिया अरबिया मखजनुल उलूम को पहला, मोहम्मद यासिर मदरसा दारूल उलूम फारूकिया काकोरी को दूसरा और हानिया मदरसा शेखुल आलम साबिरिया चिश्तिया को तीसरा पुरस्कार दिया गया। मंत्री ने कहा कि मदरसों के बच्चे कलाम के जीवन से प्रेरणा लें। इस मौके पर मदरसा दारूल उलूम वारसिया के प्रबंधक शरीफुल हसन और अन्य मदरसों के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : दीपोत्सव-2025 में रामायण के सात कांड पर आधारित झांकियों से अयोध्या होगी राममय- जयवीर सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow