Lucknow News: CM ने सोमवार को किया 'जनता दर्शन', प्रदेश भर से आये लोगों की सुनीं समस्याएं, कहा- प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

CM ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिए। प्रयागराज से कई शिकायतें आईं, जिसे CM ने गंभीरता से सुना और ....

May 19, 2025 - 21:16
 0  27
Lucknow News: CM ने सोमवार को किया 'जनता दर्शन', प्रदेश भर से आये लोगों की सुनीं समस्याएं, कहा- प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

सार-

  • हर पीड़ित के पास पहुंचे CM, बोले- जरूरतमन्दों की हर जरूरत पर खड़ी है सरकार 
  • प्रयागराज से आए सर्वाधिक फरियादी, CM ने अधिकारियों को दिया कार्रवाई का निर्देश

By INA News Lucknow.
 
लखनऊ: CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान 60 से अधिक फरियादी आए। CM ने एक-एक करके सभी से मुलाकात की, फिर कुशलक्षेम पूछा। हर पीड़ित की शिकायत सुनी और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। सोमवार को सर्वाधिक शिकायतें प्रयागराज से आईं।CM ने कहा प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय है। सरकार हर जरूरतमंदों की जरूरत पर खड़ी है। जनता दरबार में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत अनेक मामले आए। 

  • अफसरों को दिया प्रार्थना पत्र, समय से निस्तारण के निर्देश

CM ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिए। प्रयागराज से कई शिकायतें आईं, जिसे CM ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए अफसरों को निर्देशित किया।पुलिस, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड, खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन समेत अन्य फरियाद लेकर पीड़ित पहुंचे, जिसके समाधान का CM ने आश्वासन दिया।  

  • बच्चों को दुलारा और दी चॉकलेट

जनता दर्शन में कई पीड़ित परिवार के साथ आए थे। CM ने इस दौरान बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट भी दी। CM योगी (Yogi) ने बच्चों को खूब पढ़ने और उज्ज्वल भविष्य का भी आशीर्वाद दिया।

  • प्रयागराज से 8, देवरिया से 4, सहारनपुर व बस्ती-फतेहपुर से 3-3 फरियादी आए

सोमवार को 'जनता दर्शन' में 8 फरियादी प्रयागराज से आए। देवरिया जनपद से 4, सहारनपुर, बस्ती-फतेहपुर से 3-3 फरियादी जनता दर्शन में आये। मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी व भदोही से दो-दो फरियादी शिकायत लेकर CM से मिले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow