Lucknow : UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2025- समाज कल्याण विभाग की कोचिंग से 277 अभ्यर्थियों ने पाई सफलता

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये युवा न केवल अपनी पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यु

Dec 3, 2025 - 13:00
 0  10
Lucknow : UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2025- समाज कल्याण विभाग की कोचिंग से 277 अभ्यर्थियों ने पाई सफलता
Lucknow : UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2025- समाज कल्याण विभाग की कोचिंग से 277 अभ्यर्थियों ने पाई सफलता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में समाज कल्याण विभाग की निःशुल्क कोचिंग योजनाओं से जुड़े 277 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। यह परीक्षा 12 अक्टूबर को हुई थी और परिणाम 1 दिसंबर को जारी किए गए थे। कुल 2.65 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था, जिसमें से 11,727 को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया। समाज कल्याण विभाग के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, भागीदारी भवन और मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मिले मार्गदर्शन ने इन अभ्यर्थियों को यह मुकाम दिलाया।

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये युवा न केवल अपनी पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के युवा सशक्तिकरण के प्रयासों को भी मजबूती दे रहे हैं। विभाग के उप निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भागीदारी भवन से 91 अभ्यर्थी, अलीगढ़ के आदर्श परीक्षा केंद्र से 53, हापुड़ के राजकीय आईएएस/पीसीएस कोचिंग केंद्र से 62, वाराणसी के संत रविदास केंद्र से 7 तथा गोरखपुर केंद्र से 8 अभ्यर्थी सफल हुए। इसके अलावा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 56 अभ्यर्थियों ने भी प्रारंभिक चरण पास किया।

ये कोचिंग केंद्र मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए हैं। सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए लेटरल एंट्री से सीधा प्रवेश दिया जाएगा। यहां निःशुल्क आवास, भोजन, पुस्तकालय, ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं तथा टेस्ट सीरीज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए विशेष तैयारी कक्षाओं में शामिल हो सकेंगे, जहां सामान्य अध्ययन, निबंध लेखन तथा वैकल्पिक विषयों पर फोकस रहेगा।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सभी वर्गों के मेधावी युवाओं को मुफ्त ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग मुहैया कराती है। यह योजना राज्य के विभिन्न जिलों में 200 से अधिक केंद्रों के माध्यम से चलाई जा रही है। योजना के तहत डिजिटल क्लासरूम, वीडियो लेक्चर, मॉक टेस्ट और मेंटरिंग सिस्टम उपलब्ध हैं। सफल अभ्यर्थियों ने बताया कि नियमित टेस्ट और व्यक्तिगत मार्गदर्शन ने उनकी तैयारी को मजबूत बनाया।

समाज कल्याण विभाग ने इस सफलता को अपनी योजनाओं की सार्थकता का प्रमाण बताया। विभाग ने कहा कि अगले वर्षों में कोचिंग केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी और अधिक अभ्यर्थियों को जोड़ा जाएगा। UPPCS परीक्षा के मुख्य चरण की तैयारी के लिए सफल अभ्यर्थियों को विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। यह उपलब्धि विभाग की निःशुल्क शिक्षा पहल को नई दिशा देगी और ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को सिविल सेवा जैसे क्षेत्रों में पहुंचने में मदद करेगी।

परिणाम यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी रोल नंबर से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा की तिथि जल्द घोषित होने की उम्मीद है।

Also Click : Deoband : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, नगर व देहात क्षेत्र में दुकानों को बनाते थे निशाना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow