जंगल से लगी आग में कई एक्टर्स के आशियाने जले, बचे घर खाली कर रहे एक्टर्स

आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी। “द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है ..

Jan 9, 2025 - 21:35
 0  34
जंगल से लगी आग में कई एक्टर्स के आशियाने जले, बचे घर खाली कर रहे एक्टर्स

By INA News.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, आग के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू भी किया जा रहा है। हॉलीवुड स्टार्स भी आग की लपटों से घबराए हुए हैं। जंगल में लगी आग से होने वाली तबाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। हॉलीवुड एक्टर्स को अपने घरों को खाली करना पड़ा और कुछ स्टार्स के घर आग की चपेट में आकर राख हो गए। जंगल की आग के कारण एडम ब्रॉडी और उनकी पत्नी लीटन मेस्टर का घर जलकर राख हो गया है।

इतना ही नहीं, जस्ट फ्रेंड्स स्टार अन्ना फारिस और स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी जल चुका है। लॉस एंजेलिस के जंगलों की आग की वजह से रियलिटी टीवी की पॉपुलर जोड़ी स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी आग की लपटों की चपेट में आ गया है। जंगल की भीषण आग ने 3 बार के एमी अवॉर्ड (Emmy Award) विजेता जेम्स वुड्स के घर को जलाकर भी राख कर दिया है। आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी। “द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow