Hardoi News: पोक्सो एवं SCST एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग के परिवार वालों ने जताई खुशी।
महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस द्वारा महिला अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयास बराबर...
संडीला / हरदोई। महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस द्वारा महिला अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयास बराबर किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को खालिक पुत्र जान अली निवासी ग्राम किन्हौटी थाना संडीला द्वारा भाग ले जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को किशोरी के पिता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर हुई थी।
Also Read- Hardoi News: नहर किनारे स्थिति गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस।
जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। आरोपी की तलाश करने पर आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील मिश्रा, कांस्टेबल राजीव देवल तथा कांस्टेबल विशाल चौहान की कार्यशैली तारीफ के काबिल रही। पुलिस ने बताया कि सुसंगत वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
What's Your Reaction?