Sitapur : सीतापुर में दुकान में लगी भीषण आग, नकदी और लाखों का सामान जलकर राख
दुकान में रखा फ्रिज, फर्नीचर, बर्तन और अन्य सामान भी पूरी तरह जल गया। दुकान मालिक राम पुत्र शिवराम निवासी ग्राम चमखर मोहाली है। वह नीमसर में किराए के मकान पर रहकर प
रिपोर्ट : सुरेंद्र मोठी INA News नीमसार
सीतापुर के नैमिषारण्य इलाके में कल्ली-लखनऊ मार्ग पर कृष्ण स्पर्श होटल के पास एक परचून और सब्जी की दुकान में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि सुबह चार बजे जब दुकान मालिक को पता चला तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान और करीब 25 हजार रुपये नकदी जलकर राख हो चुकी थी।
दुकान में रखा फ्रिज, फर्नीचर, बर्तन और अन्य सामान भी पूरी तरह जल गया। दुकान मालिक राम पुत्र शिवराम निवासी ग्राम चमखर मोहाली है। वह नीमसर में किराए के मकान पर रहकर परिवार का पालन-पोषण इसी दुकान से करता है। घटना के समय दुकानदार घर पर नहीं था। उसकी पत्नी और बच्चे कमरे में सो रहे थे। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस घटना से आसपास की पटरी दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने कहा कि आग रात में लगी इसलिए समय पर सूचना नहीं मिल पाई। अगर थोड़ी देर में आग पर काबू न पाया जाता तो पास की अन्य दुकानों तक आग फैल सकती थी। दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
What's Your Reaction?









