Hardoi News: लापरवाही पर सख्त SP ने 3 SI को सस्पेंड किया, SP के दो टूक- उदासीनता बर्दाश्त नहीं।
SP नीरज कुमार जादौन ने विभिन्न कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने के मामले में तीन उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित ...
By INA News Hardoi.
SP नीरज कुमार जादौन ने विभिन्न कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने के मामले में तीन उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने दो टूक में कहा कि अपनी ड्यूटी के प्रति उदासीनता करने वाले पुलिसकर्मियों पर यथोचित कार्रवाई होती रहेगी। थाना टड़ियावां में तैनात दरोगा प्रभाकर सिंह द्वारा विवेचना निस्तारण में लापरवाही बरतने के एवज में SP ने उन्हें सस्पेंड कर सीओ सिटी को जांच कर 7 दिनों में आख्या देने के निर्देश दे दिए।
जबकि थाना संडीला में तैनात दरोगा रामानंद मिश्रा व अतरौली क्षेत्र की बीटा टीम में नियुक्त दरोगा संतोष कुमार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग न करने व ड्यूटी के प्रति कोताही बरतने के मामले का संज्ञान लेकर उपरोक्त दोनों पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया और सीओ सिटी को जांच के आदेश देकर 7 दिनों में आख्या देने की बात कही। SP ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?