Hardoi News: बदहाली के आंसू रो रहा स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाला मार्ग, नहीं किसी जिम्मेदार की नजर।
आपको बता दें कि मुख्य मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने के लिए एक चकरुद मार्ग का....

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
श्रीमऊ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीमऊ को मुख्य मार्ग से जाने वाला मार्ग अपनी बदहाली पर रो रहा है। आपको बता दें कि मुख्य मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने के लिए एक चकरुद मार्ग का ही सहारा है, जिसकी अवस्था बिल्कुल दयनीय है। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने वाले लोगों को अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर देने होते हैं जिससे लोगों को भी काफी से कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
स्वास्थ्य केंद्र तक कोई भी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती है जिसका कारण मार्ग का सकरा होना है। मार के दोनों तरफ लोगों के खेत होने से लोगों को खांसी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। परंतु इस और किसी भी जिम्मेदार की नजर न जाने से स्थानीय लोग सहित दूर-दूर से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read- Lucknow News: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता व श्रम बाजार - सीएम योगी
इस संबंध में जब स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गौरव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र तक केवल बाइक या पैदल व्यक्ति ही आ सकता है, वहां को रोड पर ही खड़ा कर देना होता है, यहां तक की आपात स्थिति में एम्बुलेंस को भी रोड पर खड़ा कर मरीज को स्ट्रेचर के माध्यम से लाया जाता है।
What's Your Reaction?






