Hardoi News: तीन करोड़ से ग्रामीण क्षेत्रों में विकासकार्यों की होगी वर्षा।
ब्लॉक के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें 55 विकास कार्यों के लिए अनुमानित तीन करोड़ का बजट पारित किया....
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
सण्डीला / हरदोई। ब्लॉक के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें 55 विकास कार्यों के लिए अनुमानित तीन करोड़ का बजट पारित किया गया। मुख्य अतिथि मिश्रिख सासंद अशोक रावत ने उपस्थित लोगों को ग्राम पंचयतों के विकास के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाएं विस्तार से बताईं।मौके पर बिजली संबंधी शिकायत मिलने पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा ने बताया कि विभिन्न योजनाओं पर खंड विकास कार्यालय की ओर से ग्राम पंचायतों का समुचित विकास कराया जा रहा है।
Also Read- Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी ने की सीएसआर फंड के सम्बन्ध में बैठक।
वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा 55 प्रस्ताव दिए गए। बैठक में करीब तीन करोड़ के अनुमानित बजट के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके अलावा विभिन्न कार्य योजनाओं पर भी बैठक में विचार विमर्श किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता, एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख आरती गुप्ता, कु.सतेन्द्र सिंह, बुद्धालाल सहित प्रधानगण व बीडीसी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?