अपने गौरवशाली इतिहास को समझें और आत्मगौरव से जुड़ें- धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी
Hardoi News: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पाली में शुक्रवार को छात्र संसद कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही गरिमामय ...
अम्बरीष कुमार सक्सेना
Hardoi News: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पाली में शुक्रवार को छात्र संसद कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी ने कहा कि ईमानदारी से जो कमाता है, उसका समाज में हमेशा सम्मान होना चाहिए। परिवारिक एकता बनाए रखने हेतु सप्ताह में कम से कम एक दिन पूरे परिवार को साथ बैठकर भोजन अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ और संकल्प के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि शपथ किसी को साक्षी मानकर ली जाती है, जबकि संकल्प स्वयं को साक्षी मानकर लिया जाता है। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने इष्ट, संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जानने, पर्यावरण संरक्षण हेतु पाैधरोपण करने तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मुगलकाल में हमारे देवी-देवताओं को बदनाम किया गया। आज आवश्यकता है कि हम अपने गौरवशाली इतिहास को समझें और आत्मगौरव से जुड़ें। श्री सेनानी ने यह भी कहा कि जब भी वे बच्चों के बीच आते हैं, तो उन्हें अपना बचपन याद आ जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात मुख्य मंच पर उपस्थित अतिथियों का पारंपरिक ढंग से रोली तिलक, बैच, अंगवस्त्र तथा स्मृति-चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह ने किया, जबकि मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी का स्वागत विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य शिवम तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र संसद प्रमुख आशुतोष जी ने किया।
Also Read- निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स की क्षमता संवर्धन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।
What's Your Reaction?