Hardoi News: वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट ने आगामी होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर की बैठक।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।सभी सहयोगियों को उनकी उनकी जिम्मेदारियों को लेकर दायित्वों का निर्धारण किया किया गया। सचिव अतुलकान्त...
हरदोई। वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट हरदोई द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर बैठक प्रमुख ट्रस्टी भुवन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में स्थानीय गांधी भवन में आयोजित हुयी।श्री चतुर्वेदी पूरी बैठक को वर्चयुली रूप से सम्बोधित किया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।सभी सहयोगियों को उनकी उनकी जिम्मेदारियों को लेकर दायित्वों का निर्धारण किया किया गया। सचिव अतुलकान्त द्विवेदी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 51 जोड़ों का विवाह व निकाह होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 32 आवेदन प्राप्त हुये है प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर जोड़ो का चयन किया जाएगा।दिनांक 1 दिसम्बर को वर वधुओं का साक्षात्कार होगा जिसमें वर वधुओ के अतिरिक्त उनके अभिभावकों को भी व्यक्तिगत रूप उपस्थित रहना होगा।
Also Read- हरदोई: एसपी के आदेश पर 04 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
बैठक में ट्रस्टी अविनाश गुप्ता करुणा शंकर द्विवेदी विशेष सहयोगी गिरीश मिश्रा, श्रवण कुमार "राही" राकेश बाबू, जे.पी. श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, प्रेम शुक्ला, श्रवण कुमार दीक्षित सरिता अग्रवाल,रुपाली मित्तल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?