घर पर सो रहे शिक्षामित्र की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस कर मामले की जांच।
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर का है। जहां बीती रात करीब एक बजे अपने घर के कमरे में सो रहे रानू नामक शिक्षामित्र के किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर घर में सो रहे अन्य परिजनों व पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गयी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार हेतु सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया गया। जहां से बिजनौर रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान शिक्षामित्र रानू की मौत हो गयी। बताते चले कि दो वर्ष पूर्व भी मृतक पर चाकू से हमला हुआ था। फिलहाल पुलिस इस मामले की बिन्दुवार जांच कर रही है। ताकि गुत्थी को सुलझाया जा सके। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही तेज कर दी है
What's Your Reaction?