शादी समारोह में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में डीजे पलटने से गई दो की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने डीजे को लगाई आग।
शाहपुर के जमूढाना का मामला,नाबालिक सहित महिला की हुई मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने डीजे को लगाई आग
मध्यप्रदेश के बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामुढाना में एक शादी समारोह में डीजे मैं गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ ,विवाद के चलते डीजे वाहन रिवर्स लेने के समय उससे कुछ लोग टकरा गये और डीजे वाहन पलट गया डीजे वाहन के तीन लोग दब गये जिसमे 17 वर्षीय युवती की तत्काल मृत्यु हो गई थी।
एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसे ज़िला अस्पताल बैतूल भेजा गया था उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल शांता उम्र 30 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया गया है , जो अब ख़तरे के बाहर हैं , इस घटना के बाद आक्रोश में ग्रामीणों ने डीजे वाहन में आग लगा दी थी घटना की सूचना लगते ही शाहपुर थाना प्रभारी व एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम पर काबू पा लिया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम में दो लोगों की मौत हुई है एक घायल है उक्त घटना गाना बजाने को लेकर ग्रामीणों में और डीजे संचालक में विवाद के कारण प्रारंभ हुई जिसके बाद डीजे चालक ने पीछे गाडी ली तो वह ढलान में होने के चलते उससे कुछ लोग टकरा गए और डीजे वाहन पलट गया जिसके बाद शादी में शामिल हुए ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और इस घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल पूरे मामले को शांत कर दिया गया है मामले में मर्ग क़ायमी पश्चात अप.क्र. 224/24 क़ायम किया गया है ।
What's Your Reaction?