सम्भल आईएनए न्यूज़: लब्बैक या हुसैन के नारो के बीच निकाला जा रहा चेहलुम जुलूस, जुलूस की सुरक्षा में जुटा रहा पुलिस प्रशासन।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। हज़रत इमाम हुसैन व कर्बला में शहीद हुए 72 शहीदों की याद में चेहलुम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। युवाओं ने ढोल बजाकर हुसैन की सदायें बुलन्द की। पुलिस प्रशासन की ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए।
इसे भी पढ़ें:- आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने की बुलडोजर एक्शन को पूरे देश में लागू करने की मांग।
सोमवार को नगर में नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन व बहत्तर शहीदों की याद में निकाले गए चेहलुम के जुलूस में हज़ारो की संख्या में हुसैनी अकीदतमन्दो का सैलाब देखने को मिला। हर तरफ या अली-या हुसैन, लब्बैक या हुसैन के नारे गूंज उठे। यहां चेहलुमदारो ने अपने ताज़ियो पर नज़्र पेश की। चेहलुमदारो की हौंसला अफज़ाई करने पहुंचे नेताओं को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।
#सम्भल। हज़रत इमाम हुसैन व कर्बला में शहीद हुए 72 शहीदों की याद में चेहलुम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। युवाओं ने ढोल बजाकर हुसैन की सदायें बुलन्द की। पुलिस प्रशासन की ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। pic.twitter.com/OnPtzBgW8Q — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 26, 2024
What's Your Reaction?









