Sambhal News: 23 सितंबर तक बढ़ी हज यात्रा आवेदन तिथि, निर्धारित कोटे से हज यात्रियों की जिले में कम संख्या रहने की संभावना।
हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर हज कमेटी ने 23 सितंबर...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को 23 सितंबर कर दिया है। यह निर्णय राज्य हज समितियों, हज से जुड़े सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, पासपोर्ट कार्यालयों की छुट्टियों और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते प्रभावित जनजीवन को देखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही हज के इच्छुक यात्रियों के बढ़ते अनुरोधों को भी ध्यान में रखा गया है।
सम्भल से हज ट्रेनर मौलाना वसी अशरफ ने बताया कि हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर हज कमेटी ने 23 सितंबर कर दिया है इच्छुक लोग अब 23 सितंबर तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप "हज सुविधा" के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आवेदकों को सलाह दी है कि यह तारीख लगभग अंतिम है और इसके बाद विस्तार असंभव है।
इसे भी पढ़ें:- Ballia News: युवक की चाकू से घोप कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
क्योंकि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हज 2025 के सभी प्रशासनिक कार्य अक्टूबर तक पूरे करने होंगे। इसलिए इच्छुक आवेदकों से अपील की गई है कि आवेदन में आ रही कोई भी परेशानी को लेकर मदरसा अजमल उल उलूम से राब्ता करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन अवश्य जमा कर दें। इस बार उत्तर प्रदेश में हज आवेदन के लिए 31000 हजार लोगों का कोटा निर्धारित किया गया है अभी तक प्रदेश में 8400 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है। इस वर्ष सम्भल जिले में 400-500 लोगों के लिए कोटा निर्धारित किया गया है अब तक जिला सम्भल में लगभग 150-200 लोगों ने ही आवेदन किया है।
What's Your Reaction?