Hardoi: बच्चे को पेड़ से बांधकर मारने की घटना की पुष्टि नहीं, आपसी सहमती से मामला सुलझाया

जांच में ज्ञात हुआ कि बच्चे- बच्चे आपस में खेल रहे थे व फूल तोडने को लेकर बच्चो - बच्चों में आपस में कहासुनी/विवाद हुआ था।

Oct 5, 2024 - 00:17
 0  69
Hardoi: बच्चे को पेड़ से बांधकर मारने की घटना की पुष्टि नहीं, आपसी सहमती से मामला सुलझाया

Hardoi News INA.

बीते 30 सितंबर को रजना पत्नी 'अनूप सिंह नि० कटरा थाना शाहाबाद जनपद हरदोई ने थाना शाहाबाद पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उल्लेख किया गया कि विपक्षी गगन पुत्र स्व० पुत्तन लाल नि० कटरा थाना शाहाबाद जनपद हरदोई द्वारा उसके पुत्र के साथ बाग में पेड़ से बांधकर मारपीट की गयी है।
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच उपरान्त ज्ञात हुआ कि बच्चे- बच्चे आपस में खेल रहे थे व फूल तोडने को लेकर बच्चो - बच्चों में आपस में कहासुनी/विवाद हुआ था। तत्समय मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बच्चों को समझा-बुझाकर अपने- अपने घर भेज दिया गया था। आवेदिका व विपक्षी द्वारा 01.10.2024 को आपसी सहमती से उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुलहनामा प्रस्तुत किया गया था। अन्य लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow