देवबंद न्यूज़: बरला मार्ग पर वृद्ध महिला को कार ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान तोड़ा दम।

- गंभीर घायल महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम।
देवबंद। शुक्रवार की देर शाम देवबंद-बरला मार्ग पर गांव धारूवाला के समीप सड़क किनारे टहल रही गांव निवासी वृद्ध महिला अत्रि पत्नी कलीराम को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी,जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला को परिजनो द्वारा देवबंद के सरकारी अस्पताल में लाया गया।
इसे भी पढ़ें:- अयोध्याधाम न्यूज़: राममंदिर पर लहराएगा 211 फीट ऊंचा धर्मध्वज।
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों द्वारा कार को चालक सहित मौके पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया,इस दौरान परिजनो द्वारा अस्पताल में पहुंच कर हंगामा किया गया, हादसे और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को समझा कर शांत किया और महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्मास्टम के लिए भेज दिया।देर रात तक कुछ सफेद पोश नेताओ का मृतक के परिजनों से फैसले कि बात चल रही थी।
What's Your Reaction?






