महराजगंज न्यूज़: डॉक्टर की मनमानी से मरीज  हो रहे  हैं परेशान।

Jul 22, 2024 - 16:09
 0  32
महराजगंज न्यूज़: डॉक्टर की मनमानी से मरीज  हो रहे  हैं परेशान।
महिला चिकित्सालय  में खाली पड़ी   डाक्टर की कुर्सी

महराजगंज । राजकीय महिला चिकित्सालय नौतनवा  अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती है लेकिन महिला डॉक्टर अस्पताल में इलाज के लिए  समय से नहीं पहुंचती है । डाक्टर को समय से अस्पताल  पर न रहने पर इलाज के लिए दूर दराज  से आयी गर्भवती  महिलाएं  इधर-उधर भटकती हैं ।अस्पताल के बाहर कुछ बिचौलिए भी घूमते रहते हैं और इलाज कराने आयी गर्भवती महिलाओं को गुमराह कर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए भेजते हैं। 

 नौतनवा में राजकीय महिला चिकित्सालय भवन का निर्माण 1957 में हुआ था अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने की भी व्यवस्था है । अस्पताल में दो महिला डक्टर एक फार्मासिस्ट एक वार्ड बॉय स्टाफनर्स व वार्ड आया कि तैनाती है । शासन द्वारा सभी अस्पतालों को यह निर्देश है  कि मरीजों  को इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं दी जाये । इसके लिए अस्पताल में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक ओपीडी एवं चौबीस घंटे प्रसव केंद्र के रूप में संचालित करना है। 

इसे भी पढ़ें:-  जीवन परिचय : बुंदेलखंड केशरी ,पन्ना रियासत के संस्थापक, मध्ययुग के हिंदुत्व रक्षक महाराजा छत्रसाल बुंदेला ।

 सोमवार को अस्पताल पर सुबह आठ बजे से ही मरीजों की काफी भीड़ थी । करीब दस बजे तक कोई भी डाक्टर अस्पताल नहीं पहुंची, डाक्टर की कुर्सी खाली पड़ी थी। इलाज कराने आयी महिला सरिता,देवी,शुशीला,सोभा,गेनादेवी, सावित्री कोयरी ने बताया कि हम लोग सुबह आठ बजे से डाक्टर को दिखाने के लिए बैठे हैं इलाज के लिए अभी तक डाक्टर नहीं आयी है इलाज के लिए आयी महिलाओं ने बताया कि अस्पताल में किसी ने बताया कि डाक्टर साहब दस बजे के बाद आती है । प्रभारी चिकित्साधिकारी रतनपुर डाक्टर राकेश कुमार  का कहना है कि  सुबह आठ बजे से  दो बजे तक ओपीडी  करने का निर्देश है अब तक नहीं बैठी हैं तो जांच कर करवाई की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।