Bijnor News: राष्ट्रीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन।
किसानों ने मुख्यमन्त्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम धामपुर को सौपा ।

बिजनौर। राष्ट्रीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता इकट्ठा होकर धामपुर एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे और किसानों की अनेक माँगो को लेकर पाल बिछाकर धरने पर बैठ गये। किसानों ने मुख्यमन्त्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम धामपुर को सौपा ।
पूरा मामला जनपद बिजनौर के धामपुर का है। जहाँ पर एसडीएम के कार्यालय के सामने राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता किसानों की अनेक मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान एसडीएम धामपुर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौपा गया। इस दौरान राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तौमर ने कहा कि जिलेभर में गुलदार का आतंक मचा हुआ है। मुख्यमंत्री से हमारी मांगे है कि गुलदार को मारने के आदेश पारित किया जाएं, जिला बिजनौर में अब तक 30 से अधिक लोगों को गुलदार मौत की नींद सुला चुका है, इसके बाद भी अब तक प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। जिससे सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोष है।
इसे भी पढ़ें:- Ghazipur News: एमडी हॉस्पिटल बना मौत का सौदागर, नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर किया सीजर तड़प - तड़प के हुई प्रसुता की मौत।
उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में बिजली मीटर चल रहे हैं जनता उनसे ही बहुत परेशान है। जिससे गलत बिजली बिल निकलता है और अब बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। यह जनता की जेब काटने का काम करेगा। राष्ट्रीय किसान यूनियन इसका विरोध करती है। यह किसी भी कीमत पर पूरे प्रदेश में नहीं लगने दिया जाएगा। राष्ट्रीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष नावेद अरशद उर्फ शब्बू प्रधान ने किसानों के भारी संख्या में तहसील में पहुंचने पर और पंचायत को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






