लखीमपुर-खीरी न्यूज़: पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
लखीमपुर-खीरी। बुधवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस ने वांछित एवं वांरटी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मुहिम चलाई। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
बुधवार को एसपी के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया। जिसमें थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास सहित अन्य गम्भीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अरविन्द पुत्र पैकरमा निवासी ग्राम प्रसाद पुरवा थाना पढुआ को लखीमपुर रोड टहारा मोड से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं थाना गोला पुलिस द्वारा अभियुक्त रेहान अहमद पुत्र स्व. अनीश अहमद को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त रेहान पर आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
What's Your Reaction?