सम्भल में अवैध वाहनों पर एक्शन मोड में प्रशासन, संयुक्त चेकिंग अभियान में हड़कंप, चार वाहन सीज।

सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में बुधवार को एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध व नियम विरुद्ध वाहनों पर नकेल कसने

Nov 19, 2025 - 17:40
 0  113
सम्भल में अवैध वाहनों पर एक्शन मोड में प्रशासन, संयुक्त चेकिंग अभियान में हड़कंप, चार वाहन सीज।
सम्भल में अवैध वाहनों पर एक्शन मोड में प्रशासन, संयुक्त चेकिंग अभियान में हड़कंप, चार वाहन सीज।

उवैस दानिश, सम्भल 

सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में बुधवार को एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध व नियम विरुद्ध वाहनों पर नकेल कसने के लिए सख्त चेकिंग अभियान चलाया। अभियान की कमान खुद एआरटीओ सम्भल अमिताभ चतुर्वेदी और टीआई दुष्यंत कुमार ने संभाली, जिनकी मौजूदगी में टीम ने ई-रिक्शा से लेकर दोपहिया और छोटे वाहनों तक की बारीकी से जांच की।

अभियान के दौरान कई चौंकाने वाली अनियमितताएँ पकड़ में आईं। कुछ ई-रिक्शा चालक क्षमता से कहीं ज्यादा सवारियां ढोते मिले—एक वाहन में 10 तक लोग बैठे हुए पाए गए, जो ओवरलोडिंग की गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं कुछ ड्राइवर ई-रिक्शा को बतौर मालवाही इस्तेमाल करते दिखे, जो पूरी तरह अवैध है। टीम ने तुरंत ऐसे वाहनों को रोका और मौके पर कार्रवाई की। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि कई वाहन बिना नंबर प्लेट या पेंटेड नंबर प्लेट के दौड़ते मिले। कुछ ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे, जबकि कई वाहनों के पास फिटनेस और अन्य जरूरी कागज़ात तक नहीं थे। हेलमेट न पहनने वालों पर भी कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले किसी भी वाहन चालक को छोड़ा नहीं जाएगा। अभियान के परिणामस्वरूप अब तक एक दर्जन से ज्यादा चालान काटे गए हैं, जबकि चार वाहन मौके से सीज किए गए। अधिकारी शाम तक इस चेकिंग को जारी रखेंगे। संयुक्त टीम की इस मुहिम से उम्मीद है कि क्षेत्र में अवैध रूप से और बिना अनुमति के दौड़ने वाले वाहनों पर लगाम लगेगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन के दस्तावेज हमेशा अपडेट रखें।

Also Read- Lucknow: उत्तर प्रदेश में जिला घरेलू उत्पाद आंकलन प्रक्रिया के अध्ययन हेतु महाराष्ट्र अधिकारियों का दो दिवसीय दौरा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।