Agra News: आगरा में केसरिया साफा बांधे लाखों क्षत्रियों ने डेरा डाला, सांसद राम जी लाल सुमन के बयान के विरोध से हिली आगरा की धरती
आगरा (Agra) के गढ़ी रामी में आयोजित इस रैली में करणी सेना (Karni Sena) ने अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की। रैली में शामिल लोगों ने तलवारें, डंडे और केसरिया साफे के ....

By INA News Agra.
आगरा (Agra) में मेवाड़ के वीर शासक राणा सांगा (Rana Sanga) को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के कथित अपमानजनक बयान के विरोध में शनिवार 12 अप्रैल 2025 को करणी सेना (Karni Sena) ने आगरा (Agra) में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया। इस रैली में लाखों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। जो सुमन से माफी की मांग पर अड़े हैं। शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस ने जबरदस्त नाकाबंदी और सुरक्षा इंतजाम किए हैं। केसरिया साफा बांधे लाखों क्षत्रियों के बीच बृजभूषण सिंह भी शामिल रहे।
रामजीलाल सुमन ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। BJP ने इस बयान की कड़ी आलोचना की। राजपूत समुदाय के लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई है। लेकिन, सपा ने अपने सांसद का बचाव करते हुए कहा कि जब इतिहास के पन्ने पलटे जाएंगे तो हम भी इतिहास की बात करेंगे।आगरा (Agra) के गढ़ी रामी में आयोजित इस रैली में करणी सेना (Karni Sena) ने अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की। रैली में शामिल लोगों ने तलवारें, डंडे और केसरिया साफे के साथ नारेबाजी की। करणी सेना (Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा था ‘हमने सरकार को शाम 5 बजे तक का समय दिया है।
अगर रामजी लाल सुमन माफी नहीं मांगते तो हम उनके आवास की ओर कूच करेंगे।’ रैली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और अन्य संगठनों ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और राणा सांगा (Rana Sanga) को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।यह विवाद तब शुरू हुआ जब रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में कहा था। ‘बाबर को राणा सांगा (Rana Sanga) ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था।’ उन्होंने राणा सांगा (Rana Sanga) को ‘गद्दार’ करार दिया। जिससे क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया। सुमन ने बाद में सफाई दी कि उनका इरादा भावनाएं आहत करने का नहीं था लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा ‘मैंने ऐतिहासिक तथ्य बोला है। इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा।’
पिछले 26 मार्च को सुमन के आगरा (Agra) स्थित आवास पर करणी सेना (Karni Sena) के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इस बार कड़े इंतजाम किए। शहर में 10,000 पुलिसकर्मी, 8 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी आरएएफ तैनात हैं। सुमन के घर के आसपास अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति है। पुलिस ने मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च किए साथ ही 800 से अधिक बैरियर लगाए। आगरा (Agra) के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा ‘हमने आयोजकों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी है। किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’उधर रामजी लाल सुमन को मिल रही धमकियों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, प्रशासन उनका अपमान नहीं कर सकता। अगर करणी सेना (Karni Sena) जैसी ताकतें अभी भी बेलगाम हैं, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने करणी सेना (Karni Sena) को बीजेपी की सेना बताया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता रामजी लाल सुमन को अपमानित किया गया तो हम भी चुप नहीं रहेंगे, हम उनके साथ खड़े रहेंगे।
किसने क्या कहा।।।
CM योगी बोले- राणा सांगा (Rana Sanga) की यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय
CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परम प्रतापी राणा सांगा (Rana Sanga) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संदेश में राणा सांगा (Rana Sanga) के शौर्य, राष्ट्रभक्ति और धर्मरक्षा के लिए उनके समर्पण को स्मरण किया।
CM ने लिखा है कि 'धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा (Rana Sanga) जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा'।
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-CM के इशारे पर रामजीलाल सुमन के आवास पर हुआ हमला
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को इटावा में भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। योगी सरकार में सूबे में सरकारी नौकरियां खत्म हो गईं हैं। शिक्षकों के अभाव मे 21 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए। महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए गए।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीबी का आलम ये है कि 140 करोड़ भारतीयों में 80 करोड़ लोग 5-10 किलो अनाज पर जी रहे हैं। CM के इशारे पर रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला हुआ। रामजीलाल सुमन दलित हैं, इसलिए हमला हुआ। ब्राह्मण या ठाकुर होते तो क्या ये हमला होता। करणी सेना (Karni Sena) का कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ।
What's Your Reaction?






