Ballia : गंगा की नीलामी रुकवाने के लिए डीएम कार्यालय पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष संग उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह
उन्होने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि तत्काल गंगा नदी की नीलामी तत्काल रोकी जाये। ताकि उक्त समाज के लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या न खड़ी हो और
REPORT- S.ASIF HUSSAIN ZAIDI
खबर बलिया से है जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शुभ नारायण सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिले के कोने कोने से ने जिलाधिकारी के कल्क्ट्रेट स्थित कार्यालय पर पहु़ंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होने आग्रह किया है कि निषाद, मल्लाह, केवट गंगा नदी के किनारे निवास करते है इन सभी निषाद बन्धुओं का जीवन यापन केवल एक ही कार्य से चलता है जो कि यही लोग मछली मारकर अपना एवं अपना परिवार का जीवन का पालन करते है।
गंगा नदी के नीलामी से इस समाज का पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हो जायेगा और इनकी जीविका स्थायी रूप से बंद हो जायेगी। जो न तो निषाद समाज के हित में नही और नाहि जनहित में है।
उन्होने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि तत्काल गंगा नदी की नीलामी तत्काल रोकी जाये। ताकि उक्त समाज के लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या न खड़ी हो और सभी परिवारों को मत्स्य माफियाओं से भी बचाया जाय।ज्ञापन सौपने वालों भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र सहित सैकड़ो की संख्या निषाद,मल्लाह समाज के लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?









