Deoband : घास लेने गई वृद्धा की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
शव मिलने की खबर से काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करते हुए शव को पुलिस ने कब्जे में ले लि
देवबंद : कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर टांक गांव में घास लेने गई जिले सिंह की पत्नी विद्या (75) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि हत्या के पीछे क्या वजह रही, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। मंगलवार की दोपहर विद्या देवी पुत्रवधु शिक्षा और पौत्रवधु मुनेश के साथ घास लेने गई थी।
बताया गया है कि वृद्धा ने दोनों परिजन महिलाओं को घास लेकर घर भेज दिया, जबकि खुद कुछ देर बाद आने की बात कहकर वहीं रुक गई। जब कई घंटे तक विद्या देवी वापस नहीं लौटी और परिजन उसे तलाश करते हुए जंगल में पहुंचे तो उसका गला रेता हुआ शव उम्मीद हसन के खेत में एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला।
शव मिलने की खबर से काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ करते हुए शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हालांकि उसकी हत्या क्यों और किसने की पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। सीओ रविकांत पाराशर का कहना है कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
दस वर्ष पूर्व पति की हुई हत्या थी। करीब दस वर्ष पूर्व विद्या देवी के पति जिले सिंह कश्यप की भी हत्या कर गई थी। वह एक व्यक्ति के यहां खेत पर नौकरी करता था। मृतका के एक लड़की और दो बेटे हैं, दोनों बेटे मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
What's Your Reaction?