Ballia News: हीट वेव की तैयारियों का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे लिए संयुक्त निदेशक स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मडंल आजमगढ़

निरीक्षण के दौरान हीटवेव की सम्भावना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए ट्रामासेन्टर स्थित वेंटीलेटर वार्ड के कोल्ड रुम,और वेंटिलेटर कक्ष की विशेष साफ स...

Apr 3, 2025 - 23:48
 0  460
Ballia News: हीट वेव की तैयारियों का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे लिए संयुक्त निदेशक स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मडंल आजमगढ़

Report- S.Asif Hussain Zaidi

By INA News Ballia.

बलिया: जनपद मे बढ़ते हीटवेव में हुई वित वर्षो जनहानि को जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा हीड वेव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संयुक्त निदेशक स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मडंल आजमगढ़ देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा हीड वेव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संयुक्त निदेशक स्वास्थ एंव परिवार कल्याण मडंल आजमगढ़ डा.बाल चन्द व स्वास्थ विभाग की टीम सहित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर मौजूद चिकित्सकों और अधिकारियो आवश्यक निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान हीटवेव की सम्भावना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए ट्रामासेन्टर स्थित वेंटीलेटर वार्ड के कोल्ड रुम,और वेंटिलेटर कक्ष की विशेष साफ सफाई, आक्सीजन और हीटवेव से सम्बधित औषधियो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।एडी से जिला अस्पताल मे पोस्ट मार्टम के नाम पर परिजनो से धन उगाही की शिकायत पर एडी ने कहा कि हमें अभी इस तरह की कोई कम्पलेन हमें नही मिली है ,जैसे ही शिकायत मिलेगी निश्चित रुप सख्त काररवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत सभी स्वास्थ सुविधाओ का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।

एडी ने औचक निरीक्षण दौरान आपात कालिन कक्ष,ट्रामा सेन्टर,ओपीडी कक्षों का भी निरीक्षण किया,और अस्पताल के वार्डो और परिसर की साफ सफाई करने के साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान आशीष त्रिपाठी परिवार नियोजन,वीरेन्द्र यादव,अरबन हेल्थ कोआडिनेटर सुरेश कुमार,मंडलिय पीसीपीएनडीटी सलाहकार प्रकाश यादव,स्टेनो मुरली मनोहर और प्रभारी सीएमओ डा.विजय कुमार यादव,प्रभारी सीएम एस डा.वीके सिंह,अभिषेक मिश्रा,डा.होदा,डा,विनोद कुमार,डा.संतोष चौधरी आदि चिकित्सक गण साथ रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow