MP News: बैतूल बन गया घोटालों का अड्डा- शिकायत कर्ता ने बताया कि की किस तरह मिलीभगत से हो गई लाखों की बंदरबांट।
13 करोड़ के मामले में कार्यवाही हुई ही नही अब विधानसभा चुनाव में हुए टेंट हॉउस घोटाले की शिकायत हो गई....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में जनतब की गाढ़ी कमाई को किस तरह हड़प कर अधिकारी मौज मना रहे है वहीं शासन के करोड़ो की किस तरह बंदरबांट की जा रही है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी 13 करोड़ के घोटाले में की जा रही जांच संदेह के घेरे में खड़ी है। वही अब ताजा मामला जिले में हुए विधानसभा चुनाव में शासन के पैसों की किस तरह जिम्मेदारों की मिलीभगत से लाखों की बंदरबांट हो गई पर इस मामले में आज तक कार्यवाही न होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है शिकायत कर्ता कन्हैयालाल चौकीकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस टेंट सामग्री के नाम से बिल लगाए गए है।
मौके पर ये सभी चीजें लगी ही नही थी पर जो बिल लगाये गए और जिनका भुगतान अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है इसकी जानकारी के लिए उनके द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी निकाली है जिसमे फर्जी भुगतान की जानकारी सामने आई है जिसको लेकर उनके द्वारा शिकायत भी की गई है जबकि जांच के नाम पर शिवाय खानापूर्ति और कुछ हो नही रहा जिसके बाद शिकायत कर्ता ने भोपाल में भी शिकायत की है वही चौकीकर कहना है कि अगर कार्यवाही नही होती है तो वे दिल्ली चुनाव आयोग शिकायत करेंगे अब देखना यह होगा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो पाएगी या शासन के करोड़ो रुपयों की इसी तरह जिम्मेदार बंदरबांट करते रहेंगे ।
What's Your Reaction?









