Sambhal: चन्दौसी तहसील दिवस: फरियादियों की भारी भीड़, बंदरों की मौत पर डीएम सख्त, बच्चों को मिल रही AI-रोबोटिक्स ट्रेनिंग।
सम्भल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया ने बताया कि 20 दिसंबर को सुशासन सप्ताह का दूसरा दिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर चन्दौसी तहसील
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया ने बताया कि 20 दिसंबर को सुशासन सप्ताह का दूसरा दिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर चन्दौसी तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना गया। डीएम ने जानकारी दी कि आज कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, बिजली, जल आपूर्ति और सामाजिक कल्याण से जुड़े मामले शामिल हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का आगामी 15 दिनों के भीतर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केवल औपचारिक कार्रवाई नहीं, बल्कि शिकायतकर्ताओं को वास्तविक राहत मिलनी चाहिए। निस्तारण की प्रगति की नियमित समीक्षा भी की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
बंदरों की मौत के मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी जानकारी मिली है। उन्होंने तत्काल वन विभाग और पशुधन विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं। टीम द्वारा जांच कर बंदरों की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा, ताकि यदि किसी प्रकार की बीमारी या अन्य समस्या सामने आती है तो समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
इसके साथ ही बच्चों के भविष्य को तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि एक ट्रस्ट और संस्थान के सहयोग से बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों के लिए एआई (AI) और रोबोटिक्स की तीन दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है। यह प्रशिक्षण वर्तमान में बीएसए सभागार में चल रहा है, जिससे बच्चों को नई तकनीक से परिचित कराया जा रहा है और उनके कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Also Read- Sambhal: सम्भल में कोल्ड स्टोरों पर छापेमारी, बिना अनुमति भूगर्भ जल दोहन का खुलासा।
What's Your Reaction?