Agra News: श्रीराम सैनिटियल स्कूल की मनमानी- टीसी के लिए क्वार्टर फीस की मांग, अभिभावकों ने की शिकायत।

प्राइवेट स्कूलों की मनमानियां हद से ज्यादा बढ़ने लगी है यह और ज्यादा जब बढ़ने लगती हैं जब स्कूल किसी रसूखदार  व्यक्ति से जुड़ा हुआ...

Jun 20, 2025 - 19:02
 0  13
Agra News: श्रीराम सैनिटियल स्कूल की मनमानी- टीसी के लिए क्वार्टर फीस की मांग, अभिभावकों ने की शिकायत।

Agra News; प्राइवेट स्कूलों की मनमानियां हद से ज्यादा बढ़ने लगी है यह और ज्यादा जब बढ़ने लगती हैं जब स्कूल किसी रसूखदार  व्यक्ति से जुड़ा हुआ हो वहां आम अभिभावक और भी अदना सा महसूस कराया जाता है ऐसे ही दो मामले दयालबाग स्थित श्रीराम सैनिटीयल स्कूल के सामने आए हैं अभिभावक विनय ने बताया की स्कूल में कक्षा 11 में वोकल सब्जेक्ट ना होने के कारण उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला किसी अन्य स्कूलों में करा दिया लेकिन श्रीं राम स्कूल टीसी नहीं दे रहा है दूसरे मामले में अभिभावक सुनील ने अपने बेटे का दाखिला कक्षा 6 में अन्य स्कूल में करा दिया है इनसे भी टीसी देने के नाम पर एक क्वार्टर फ़ीस की डिमांड की जा रही है दोनों अभिभावकों ने  पापा संस्था के कार्यालय जाकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई, दीपक सरीन ने मामले के समाधान के लिए जब स्कूल को कॉल किया।

तो वहां से उन्हें बताया गया हमारे यहां पर ऐसा ही होता है मार्च में नहीं बताएंगे तो एक क्वार्टर की फीस देनी पड़ेगी और यह कहकर उधर से फोन काट दिया गया, दीपक सरीन ने बताया कि दोनों अभिभावक स्कूल को पूर्व में ही सूचित कर चुके थे कि वह अपने बच्चों का दाखिला किसी अन्य स्कूलों में कराएंगे, ऐसे में टीसी देने के लिए एक क्वार्टर फीस की मांग पूर्ण रूप से नाजायज है दोनों बच्चों का आगे रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है यह एक गंभीर मामला है अभिभावकों ने  दीपक सरीन के साथ जाकर जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी बात रखते हुए शिकायत दर्ज कराई जिस पर दिवस अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्या का समाधान करने को लिखा है।

इतना ही नहीं दीपक सरीन ने बताया कि आगरा जिले के तमाम स्कूल टीसी और कैरक्टर सर्टिफिकेट देने के नाम पर अभिभावकों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं जिलाधिकारी महोदय को तत्काल इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए स्कूल के द्वारा इस तरीके की किसी भी नाजायज मांग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए, उक्त प्रकरण में यदि सोमवार तक समाधान नहीं हुआ तो पीड़ित अभिभावकों के साथ प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के समस्त सदस्य, जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर  बैठेंगे। 

Also Read-  UP News: स्मृतिका वॉर मेमोरियल राष्ट्र गौरव और बलिदान के प्रतीक - जयवीर सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।