Deoband : संदिग्ध हालात में लापता हुए लेखपाल श्याम सुंदर, तलाश में जुटी दो थानों की पुलिस
उनके भतीजे रवि ने बताया कि वह सुबह घर से निकले थे, लेकिन जब शाम तक उनसे संपर्क नहीं हुआ, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरु की। देवबंद और बरला थाना में उनकी
देवबंद : देवबंद तहसील में तैनात लेखपाल श्याम सुंदर (38) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। वह घर से देवबंद आने के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं है। देवबंद और मुजफ्फरनगर के बरला थाना की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बरला थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव निवासी श्याम सुंदर देवबंद तहसील में तैनात हैं, मंगलवार को वह सरकारी काम के सिलसिले में देवबंद आ रहे थे।
उनके भतीजे रवि ने बताया कि वह सुबह घर से निकले थे, लेकिन जब शाम तक उनसे संपर्क नहीं हुआ, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरु की। देवबंद और बरला थाना में उनकी गुमशुदगी की तहरीर दी गई है। देवबंद पुलिस के अनुसार श्याम सुंदर की अंतिम लोकेशन राज्जुपुर गांव के पास ट्रेस हुई है। पुलिस की टीम पूरे क्षेत्र में खोजबीन कर रही है।
Also Click : Deoband : दारुल उलूम वक्फ की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पहले दिन बैठे 800 छात्र
What's Your Reaction?