सोशल मीडिया से जल्द पैसे कमाने के लालच में तीन युवतियों सहित चार लोग गए जेल।
Sambhal News: युवतियां अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करने के मामले में रविवार को मंसूरपुर चौकी प्रभारी ...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal News: युवतियां अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करने के मामले में रविवार को मंसूरपुर चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके तीन युवतियों सहित चार लोगों को हिरासत में ली गई हैं। इसमें तीन युवतियां और एक युवक शामिल है। आरोपियों से पूछताछ की गई।
रविवार रात से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। सोमवार को तीन युवतियां और एक युवक को हिरासत में लिया गया था मंगलवार को बहजोई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी गई।
असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कलां की युवतियां अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करने के मामले में हिरासत में ली गई हैं। इसमें तीन युवतियां और एक युवक शामिल है। असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने अब हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इनके सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म खंगाले गए। एसपी ने ऐसे कृत्य करने की लोगों से अपील की है।
Also Read- मेरठ में तंत्र-मंत्र और समलैंगिकता के नाम पर दो बच्चों की हत्या, असद गिरफ्तार, रिहान की तलाश जारी।
What's Your Reaction?