Lucknow News: दूसरे की पीड़ा को मुखरित करना एक संत पत्रकार का काम है- देवी प्रसाद गुप्त

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (लखनऊ मंडल) की समन्वय बैठक शनिवार को शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ के सभागार ...

Nov 23, 2024 - 17:34
 0  54
Lucknow News: दूसरे की पीड़ा को मुखरित करना एक संत पत्रकार का काम है- देवी प्रसाद गुप्त

लखनऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (लखनऊ मंडल) की समन्वय बैठक शनिवार को शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ के सभागार में  संपन्न हुई। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए परस्पर समन्वय स्थापित करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि  समन्वय के पांच सूत्र सत्य ,सेवा ,संयम ,सह अस्तित्व सहकार पर अमल करें।

उन्होंने बताया कि जो संगठन बूथ तक है, वह ज्यादा ताकतवर है। कहा कि हमने पत्रकार की भरपूर सहायता की। पीड़ा का अयाची साझीदार पत्रकार है। दूसरे की पीड़ा को मुखरित करना एक संत का काम है। जहाँ सत्य की रक्षा होगी, वहीं हमारी कलम चलेगी। झूठ से तालमेल हमारा कभी हो नहीं सकता। बताया कि चरित्र के संकट को साहित्य दूर  कर सकता है।कहा कि नरेंद्र मोहन, कुलदीप नैयर, अरुण शौरी, राम नाथ गोयंका ने आपातकाल में बड़ा योगदान किया। 

  • भारत का चित्र और चरित्र ठीक करने के लिए यत्न करना है। गांव बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा।

बैठक में विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के प्रांतीय महासचिव डॉ. कृष्ण गोपाल गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता की डगर मुश्किलों से भरी है। ग्रामीण क्षेत्रों की चुनौतियाँ नहीं बदली। जोखिम भरा है।स्थाई समिति की बैठक में जिले का प्रतिनिधि उपस्थित रहता है। सच्चाई का साथ दें। समाज का साथ मिलेगा। ग्रामीण पत्रकार आज भी आइना दिखाता है।

प्राध्यापक विवेक मिश्र ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियाँ बहुत हैं। साहस और फॉलो अप बहुत जरूरी है। पत्रकारिता आपको ज़ीरो से हीरो बना देती है। पत्रकार को गुट बाजी से बचना चाहिए। संघे शक्ति कलौ युगे। कलयुग में संगठन ही शक्ति है।

प्रवक्ता अम्बरीष कुमार सक्सेना ने पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं व जिला पत्रकार स्थाई समितियों के गठन के बारे में चर्चा की।उन्होंने कहा कि सकरात्मक पत्रकारिता से ही देश और समाज का कल्याण किया जा सकता है। 
 बैठक में लखनऊ मंडल के जिला अध्यक्षों ने संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया।

Also Read- Hardoi News: बेहटागोकुल में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, सांसद जयप्रकाश के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, श्रीराम शुगर मिल ने आभार जताया।

बैठक का संचालन करते हुए लखनऊ मंडल के अध्यक्ष व एसोसिएशन के कर्नाटक प्रभारी, अतुल कपूर ने कहा कि संस्थापक स्व० बाबू बालेश्वर लाल जी ने 8 अगस्त 1982 को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नींव रखी थी !हमारा संगठन पत्रकारिता को एक पवित्र धागे से से बाँधने का कार्य लगातार करने में हमेशा प्रयासरत रहा है !जिला महामंत्री आर एल पांडेय ने आये हुए सभी अभ्यागतों, पत्रकारों एवं प्रशिक्षार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर अंजली सोनी, हरदोई के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री रजनीश सिंह,रायबरेली के जिला उपाध्यक्ष सचिन तिवारी, देव तिवारी, लखनऊ के जिला अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत मिश्र, हरि शरण दुबे, धर्मेंद्र, उत्कर्ष सिंह, फुरकान अली, इंद्रेश, दिलीप रावत उन्नाव के जिला अध्यक्ष सुयश बाजपेई आदि ने सहभागिता की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।