Hardoi : मारपीट और गाली-गलौज के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
सौहा गांव, कोतवाली शहर की निवासी रामसिया उर्फ सुषमा, पत्नी सुभाष ने कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज की थी कि रामकुमार ने उनकी मां के साथ गाली-गलौज और मा
हरदोई : कोतवाली शहर पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के एक मामले में अभियुक्त रामकुमार, पुत्र लल्लू, निवासी ग्राम बरगदिया शाहपुर, थाना हरियावां, हरदोई को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 3 अगस्त 2025 को दर्ज शिकायत के आधार पर की गई।
सौहा गांव, कोतवाली शहर की निवासी रामसिया उर्फ सुषमा, पत्नी सुभाष ने कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज की थी कि रामकुमार ने उनकी मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे उनकी मां घायल हो गईं। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा संख्या 548/25, धारा 109(1)/352 बीएनएस और 3(2)(5)/3(2)(5ए)/3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कोतवाली शहर पुलिस की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा, कांस्टेबल रवीश कुमार और कांस्टेबल प्रेमवीर शामिल थे, ने अभियुक्त रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है।
Also Click : Hardoi : एक सीओ को नवीन दायित्व मिले, 3 के कार्यक्षेत्र में बदलाव और नई जिम्मेदारियां मिलीं
What's Your Reaction?