Hardoi : विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की मौजूदगी में भरखनी में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक आयोजन और ध्वजारोहण

समारोह की शुरुआत विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया

Aug 15, 2025 - 23:07
 0  24
Hardoi : विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की मौजूदगी में भरखनी में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक आयोजन और ध्वजारोहण
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की मौजूदगी में भरखनी में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक आयोजन और ध्वजारोहण

हरदोई : सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड मुख्यालय भरखनी में 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने पंचायती राज विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। समारोह की शुरुआत विधायक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर विधायक ने उनकी प्रशंसा की और उनका उत्साह बढ़ाया।

समारोह में खंड विकास अधिकारी अशोक द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख अंजू सिंह, प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, गन्ना समिति के चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, रोहित कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान सहित कई क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आजादी की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने बच्चों से शिक्षा और देशभक्ति के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

Also Click : Hardoi : हरदोई में भारतीय किसान यूनियन ने अयारी गांव से टोडरपुर ब्लाक तक तिरंगा यात्रा निकाली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow