हरदोई: शिक्षा न्यूज़- यूपी आरटीई फॉर्म की डेट घोषित, प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई कर सकेंगे गरीब बच्चे
यूपी आरटीई एडमिशन के लिए पहले चरण के दाखिले 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक होंगे। वहीं 20 से 23 दिसंबर तक उनका सत्यापन कर लॉक किया जाएगा। 24 दिसंबर को पहली लॉटरी निकाली जाएगी...

By INA News Hardoi.
यूपी के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई एडमिशन 2024 की डेट आ गई है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत जिले के निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले के लिए आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में होगी। अलाभित एवं दुर्बल वर्ग में अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला 19 मार्च तक करा सकते हैं।
यूपी आरटीई एडमिशन के लिए पहले चरण के दाखिले 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक होंगे। वहीं 20 से 23 दिसंबर तक उनका सत्यापन कर लॉक किया जाएगा। 24 दिसंबर को पहली लॉटरी निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें: हरदोई: तुम्हारे जैसे पत्रकार जेब में डालकर घूमता हूं... बालामऊ अस्पताल स्टाफ कर्मी के बिगड़े बोल
आरटीई के तहत उत्तर प्रदेश में प्री प्राइमरी व क्लास 1 के लिए दाखिले होने हैं। ऐसे में आवेदन करने वाले बच्चों की उम्र 3 साल से 7 साल के बीच होनी चाहिए। अभिभावकों को दुर्बल वर्ग के लिए इनकम सर्टिफिकेट यानी आय प्रमाण पत्र (एक लाख या उससे कम आय का), अलाभित वर्ग के लिए जाति प्रमाणपत्र, अभिभावक का निवास प्रमाणपत्र, नगर निगम की ओर से जारी किया जन्म प्रमाणपत्र देना होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक, दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश में आरटीई दाखिले के लिए आवेदन 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक चलेंगे। वहीं, तीसरा चरण 1 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी 2025 तक चलेगा। चौथे चरण के लिए आवेदन 1 मार्च से 19 मार्च 2025 तक खोले जाएंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के लिए होगी।
What's Your Reaction?






