Hardoi : संडीला-अतरौली मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, तीन घायल

स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायल युवकों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घा

Jan 5, 2026 - 22:10
 0  77
Hardoi : संडीला-अतरौली मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, तीन घायल
Hardoi : संडीला-अतरौली मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, तीन घायल

Report : मुकेश सिंह

हार्दोई जिले के संडीला क्षेत्र में संडीला-अतरौली मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा रात के समय इतना जोरदार था कि दोनों बाइक सवार दूर तक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में कुल तीन लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायल युवकों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।घायलों की पहचान साहिल पुत्र विनोद और विकास पुत्र शिव कुमार के रूप में हुई, जो मुसेला थाना संडीला के निवासी हैं। तीसरे घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है।

Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow