Hardoi: लेखपाल द्वारा मानकों को रखा जा रहा ताक पर, 15 दिन में आय प्रमाण पत्र की आय 60000 से हो रही 46000
Hardoi News: क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सरकार के मानकों को ताक पर रखकर योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है। ताजा मामला ...

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
मंसूरपुर/जिगनी। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सरकार के मानकों को ताक पर रखकर योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है। ताजा मामला तहसील सवायजपुर के ग्राम जिगनी का है जहां के लेखपाल द्वारा लोगों के कथनानुसार बिना सुविधा शुल्क के आय प्रमाण पत्र पर आय नहीं लगाई जाती है और यदि लगाई भी जाती है, तो जिन गरीबों की आय 42000 से 46000 तक लगानी चाहिए, उनकी 60000 वार्षिक आय लगाकर उनके प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगा दी जाती है।
ग्राम जिगनी निवासी राहुल कुमार पुत्र गिरींद्र द्वारा आय प्रमाण पत्र का आवेदन 16 जून को किया गया था, जिस पर लेखपाल अफसर अली द्वारा 18 जून को 60000 वार्षिक आय की रिपोर्ट लगाई गई थी। इसी के बाद 27 जून को पुनः सुविधा शुल्क लेकर आय की रिपोर्ट 46000 लगा दी गई, जो पूर्णतः मानकों के विपरीत है। जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही सरकार और जिले में बैठे प्रशासन के न्यायप्रिय अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा ऐसा काम संदेह के घेरे में है।
मामले के संबंध में आज सवायजपुर में हुए तहसील दिवस के दौरान जब प्रार्थना पत्र देकर एसडीएम सवायजपुर संजय अग्रहरि को मामले की जानकारी दी गई, तो उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया और कार्रवाई करने की बात भी कही गई। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार आ रही शिकायतों के कारण 2 दिन पूर्व ही लेखपाल अफसर अली का ट्रांसफर कर दिया गया है ।अब देखना यह है कि ऐसे निरंकुश लेखपाल के ऊपर शासन और प्रशासन क्या कार्रवाई करता है और गरीब जनता को न्याय मिलता है अथवा नहीं।
What's Your Reaction?






