Hardoi: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी पर लटकता मिला, मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप।
थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर के अंदर विवाहिता का शव फांसी पर झूलता हुआ मिलने पर हड़कम्प ...

सांडी/ हरदोई। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर के अंदर विवाहिता का शव फांसी पर झूलता हुआ मिलने पर हड़कम्प मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने सास,ससुर,जेठ पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा गांव निवासी विजय की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व हरपालपुर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी सर्वेश की पुत्री शिवानी से हुई थी।जिसका 3 साल का पुत्र भी है। शुक्रवार की रात शिवानी का शव घर के अंदर फांसी पर झूलता हुआ देखा गया। मामले की जानकारी मायके पक्ष वालों को दी गई वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के बाद बड़ी तादाद मे थाने पर पहुंच गए तथा मृतका के पिता सर्वेश ने पति, सास, ससुर, जेठ पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी।थाना प्रभारी राकेश यादव ने बतया शिकायत मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी ।
What's Your Reaction?






