सम्भल न्यूज़: एक छत के नीचे 800 जीवनदाता हुए सम्मानित।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
- रक्त सेवा को अपने जीवन में मकसद बना लेने वाले 800 लोगों को सम्मानित करके एक छत के नीचे उनका भरोसा बढ़ाया गया।
जनपद सम्भल में किसी की जान रक्त की वजह से न जाए इस संकल्प के साथ इंडियन ब्लड डोनर ग्रुप, सम्भल यूथ फाउंडेशन, युवा शक्ति ब्लड डोनर व इमरजेंसी ब्लड सेवा संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए हर वक्त जरूरतमंदों के लिए खून उपलब्ध कराने का कारनामा करने वाले लगभग 800 रक्तदाताओं को डॉक्टर शाने रब के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान अतिथियों में डॉ. यू. सी. सक्सेना, डॉ अरविंद, मौ. कासिम, संजय नरोला, नेहा मलय ने रक्तदाताओं के जज्बे को सलाम करते हुए जमकर रक्तदाताओं की प्रशंसा की।
इसे भी पढ़ें;- दिल्ली न्यूज़: भारत-जापान की टू प्लस टू, हिंद-प्रशांत से लेकर सैन्य सहयोग पर चर्चा।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मशकूर मंसूरी ने किया। नवेद शान, आमिर सुहैल, जीतपाल, सौरभ त्यागी, डॉ. यूनुस, मोहम्मद अली, मास्टर अज़ीम कुरेसी, अंसार हुसैन, डॉक्टर कमर, मोहम्मद कासिम , मौहम्मद वसीम, अरबाज़, गुलाम नबी, डॉ. अथर, डॉक्टर मुमताज़, जुनैद, सलमान, सद्दाम, शफी आलम, अनस आदि टीम मौजूद रही है।
#सम्भल एक छत के नीचे 800 जीवनदाता हुए सम्मानित
इंडियन ब्लड डोनर ग्रुप, सम्भल यूथ फाउंडेशन, युवा शक्ति ब्लड डोनर व इमरजेंसी ब्लड सेवा संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए हर वक्त जरूरतमंदों के लिए खून.... pic.twitter.com/4qx7MHr7NG — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 22, 2024
नवेद शान
What's Your Reaction?









