Lucknow : निर्माण श्रमिकों को 15 नवंबर तक लेबर कार्ड नवीनीकरण कराना होगा, वरना नाम सूची से हट जाएगा
इन योजनाओं का लाभ केवल उन निर्माण श्रमिकों को मिलेगा जो बोर्ड में ठीक से पंजीकृत हैं तथा जिनका पंजीकरण नियमों के अनुसार नवीनीकृत हो चुका है। अपर श्रमायुक्त क
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है। इनमें कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना तथा अटल आवासीय विद्यालय योजना मुख्य हैं।
इन योजनाओं का लाभ केवल उन निर्माण श्रमिकों को मिलेगा जो बोर्ड में ठीक से पंजीकृत हैं तथा जिनका पंजीकरण नियमों के अनुसार नवीनीकृत हो चुका है। अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि चार वर्ष या उससे अधिक समय से लेबर कार्ड या श्रमिक पंजीकरण कार्ड नवीनीकृत न करने वाले श्रमिकों को 15 नवंबर के बाद निष्क्रिय सूची में डाल दिया जाएगा। निष्क्रिय सूची वाले श्रमिकों को पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में नहीं गिना जाएगा तथा वे योजनाओं के पात्र नहीं रहेंगे।
उन्होंने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने लेबर कार्ड का नवीनीकरण नजदीकी सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर, सीएससी ई-गवर्नेंस सेंटर या बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से करा लें। बोर्ड की सभी योजनाओं, पंजीकरण प्रक्रिया एवं नवीनीकरण की पूरी जानकारी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।
What's Your Reaction?