Sambhal : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया, आयुर्वेद को बढ़ावा देने का लिया संकल्प
पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू यादव ने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन धरोहर है। प्राचीन काल से ही हमारे देश में औषधीय पौधों के माध्यम से उपचार किए
Report : उवैस दानिश, सम्भल
कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को 10वां आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद स्वस्थ रहने और विकारों को समाप्त करने का विज्ञान है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का आधार अन्न, खाद्यान्न और औषधि पर टिका है। "आयुर्वेद सीखने का नहीं बल्कि आदत का विज्ञान है, इसे हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।" उन्होंने सोना और चांदी के शरीर पर पड़ने वाले लाभकारी प्रभावों की जानकारी भी दी।
पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अजीत कुमार राजू यादव ने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन धरोहर है। प्राचीन काल से ही हमारे देश में औषधीय पौधों के माध्यम से उपचार किए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयुर्वेद को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने अर्जुन की छाल और हरसिंगार के औषधीय गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुर्वेद पर चर्चा और जागरूकता जरूरी है।
मुख्य अतिथि डॉ. अनामिका यादव ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति हमारी दिनचर्या को सुधारती है और विकारों को दूर रखती है। योग को जीवनशैली में शामिल करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने लोगों से पारंपरिक भोजन को अपनाने और आयुर्वेद में विश्वास रखने की अपील की।
इस दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा परिषदीय विद्यालयों में हर्बल गार्डन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयुष विभाग द्वारा लगाए गए आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा, योग एवं सिद्ध शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जनपद में आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ. अभय शर्मा, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजू सिंगला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सहित आयुष विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा
बाइट - राजेंद्र पेंसिया, डीएम सम्भल
What's Your Reaction?