Sambhal : लगातार अवैध क्लीनिक पर सिटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, जालबपुर में साद क्लीनिक सील

लंबे समय से जालबपुर गांव में बिना किसी पंजीकरण और योग्य डॉक्टर के यह क्लीनिक संचालित हो रहा था। लगातार शिकायतें मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और सिटी म

Sep 23, 2025 - 23:44
 0  229
Sambhal : लगातार अवैध क्लीनिक पर सिटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, जालबपुर में साद क्लीनिक सील
लगातार अवैध क्लीनिक पर सिटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, जालबपुर में साद क्लीनिक सील

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में चल रहे अवैध क्लीनिकों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाना नखासा क्षेत्र के जालबपुर गांव में छापेमारी कर एक बड़े अवैध क्लीनिक का भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके से साद क्लीनिक को पूरी तरह सील कर दिया।जानकारी के अनुसार, लंबे समय से जालबपुर गांव में बिना किसी पंजीकरण और योग्य डॉक्टर के यह क्लीनिक संचालित हो रहा था। लगातार शिकायतें मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान क्लीनिक में 10 से 12 मरीजों का इलाज चल रहा था, जिनमें से एक मरीज की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि क्लीनिक का न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही वहां कोई योग्य डॉक्टर मौजूद था।क्लीनिक को दो युवक संचालित कर रहे थे, जो बिना किसी डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे थे। पूछताछ में दोनों युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवैध क्लीनिक संचालित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "जालबपुर का यह क्लीनिक पूरी तरह अवैध तरीके से चल रहा था। बिना रजिस्ट्रेशन और योग्य डॉक्टर के मरीजों का इलाज करना गंभीर अपराध है।"सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी क्लीनिकों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ न हो सके। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आसपास के अन्य संदिग्ध क्लीनिकों के संचालक भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भागते नजर आए। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow