Hardoi News: पिहानी में तीन दिनों तक आयोजित होगा सेवा-सुरक्षा-सुशासन कार्यक्रम, नोडल अधिकारी एसडीएम न्यायिक गरिमा सिंह परखी तैयारियां।
नगर पालिका परिषद पिहानी में आयोजित सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम में एसडीएम शाहाबाद न्यायिक गरिमा सिंह राजस्व निरीक्षक संजय....
Hardoi News: नगर पालिका परिषद पिहानी में आयोजित सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम में एसडीएम शाहाबाद न्यायिक गरिमा सिंह राजस्व निरीक्षक संजय मिश्रा सदर लेखपाल आशीष बाजपेई लेखपाल पंकज पाल चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही सेवा-सुरक्षा-सुशासन कार्यक्रम सफल बनाने के लिए हर बिंदु पर नजर रखे हुए हैं। नोडल अधिकारी गरिमा सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 से 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर योग्य लाभार्थियों का नामांकन भी किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम मे महिला सशक्तिकरण और ओडीओपी थीम के अंतर्गत आयुष्मान भारत, आवास योजना और अन्य सरकारी लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे है। इसमें ओडीओपी योजना के तहत महिला उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
दूसरे दिन किसान कल्याण और युवा रोजगार थीम पर नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। किसानों को कृषि उपकरण और लखपति दीदी योजना के तहत प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। तीसरे दिन अंत्योदय से सर्वोदय तक और इनवेस्ट यूपी थीम के अंतर्गत श्रम मंत्री की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और नए राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे।
What's Your Reaction?