Sitapur : कसमंडा में मनरेगा से बन रहे पार्क का परियोजना निदेशक ने किया निरीक्षण

परियोजना निदेशक ने कहा कि मनरेगा के जरिए गांवों में ऐसे पार्क बनना न केवल रोजगार पैदा करता है, बल्कि ग्रामीणों को अच्छा सार्वजनिक स्थान भी मिलता है। उन्होंने पार्क

Jan 6, 2026 - 21:22
 0  7
Sitapur : कसमंडा में मनरेगा से बन रहे पार्क का परियोजना निदेशक ने किया निरीक्षण
Sitapur : कसमंडा में मनरेगा से बन रहे पार्क का परियोजना निदेशक ने किया निरीक्षण

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर जिले के कसमंडा विकास खंड की ग्राम पंचायत बरेठी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विकसित हो रहे पार्क का परियोजना निदेशक ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में चल रहे निर्माण कार्य, लगाए जा रहे पौधे, पाथवे, बैठने की व्यवस्था और अन्य संरचनाओं को ध्यान से देखा। पार्क की स्वच्छ योजना, अच्छी गुणवत्ता वाले निर्माण और हरियाली देखकर परियोजना निदेशक ने खुशी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ग्राम पंचायत की प्रशंसा की।

परियोजना निदेशक ने कहा कि मनरेगा के जरिए गांवों में ऐसे पार्क बनना न केवल रोजगार पैदा करता है, बल्कि ग्रामीणों को अच्छा सार्वजनिक स्थान भी मिलता है। उन्होंने पार्क की उपयोगिता और ग्रामीणों की जरूरतों को देखते हुए इसमें और सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। निर्देश दिए कि बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम, मजबूत पाथवे, ज्यादा पौधरोपण और बेहतर बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि पार्क गांव के लिए आकर्षण का केंद्र बने।

उन्होंने कार्यदायी संस्था को कहा कि निर्माण कार्य तय समय पर पूरा हो और गुणवत्ता में कोई कमी न आए। मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, तकनीकी सहायक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow