Hathras : हिंदू समाज की एकजुटता से राष्ट्र बनेगा मजबूत- आरएसएस
गोविंद ने बताया कि हिंदू समाज के संरक्षण, संगठन, जागरण और धर्म रक्षा के लिए संघ के स्वयंसेवकों ने अपना जीवन अर्पित किया है। इसी ताकत से संघ अपना शताब्दी वर्ष उत्सा
हाथरस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि हिंदू समाज अपना जीवन भारत के लिए समर्पित करता है। संघ पूरे हिंदू समाज को साथ लेकर निरंतर आगे बढ़ रहा है। जब पूरा हिंदू समाज एकजुट होकर कदम बढ़ाएगा, तब कोई भी ताकत भारत की ओर आंख उठाकर देखने का साहस नहीं कर पाएगी। यह बातें उन्होंने मां रामवती महाविद्यालय में आयोजित आह्वान बैठक में कही। बैठक आरएसएस के शताब्दी वर्ष के दौरान प्रस्तावित हिंदू सम्मेलनों की तैयारी के लिए हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
गोविंद ने बताया कि हिंदू समाज के संरक्षण, संगठन, जागरण और धर्म रक्षा के लिए संघ के स्वयंसेवकों ने अपना जीवन अर्पित किया है। इसी ताकत से संघ अपना शताब्दी वर्ष उत्साह के साथ मना रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि शताब्दी वर्ष में होने वाले हिंदू सम्मेलनों को उत्सव की तरह मनाया जाए। इनमें भगवा ध्वज, शंखनाद और जयघोष के साथ हर हिंदू परिवार की भागीदारी हो।
विजयदशमी से शुरू हुए शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों में घर-घर संपर्क अभियान के बाद अब जनपद की सभी ग्राम पंचायतों और बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इससे समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित होगी। बैठक का संचालन सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी ने किया। इसमें संघ, भाजपा तथा अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिंदू सम्मेलनों के लिए जागरूकता फैलाने हेतु रथ यात्रा, प्रभात फेरी, संकीर्तन यात्रा, बाइक रैली और पद यात्राएं निकाली जाएंगी। सम्मेलनों में संतों का पारंपरिक तरीके से डोल-नगाड़ों, फूलमालाओं के साथ स्वागत किया जाएगा।
Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा
What's Your Reaction?