Hathras : हाथरस में ब्लैक स्पॉट पर हाई मास्ट लाइट लगाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने एनएचएआई पीआईयू अलीगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाए तथा अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय कि
हाथरस जिले के मुख्य मार्ग अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-34) पर स्थित ब्लैक स्पॉट मुगलगढ़ी और दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र उमरावपुर का जिलाधिकारी अतुल वत्स तथा पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि मुगलगढ़ी पिछले तीन वर्षों में हुई दुर्घटनाओं के आधार पर ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित है। एनएचएआई द्वारा बनाए गए मीडियन कट के कारण दुर्घटनाएं बढ़ी थीं, जिन्हें अब बंद कर दिया गया है। उमरावपुर में भी मीडियन कट से वाहन चालकों के गलत दिशा में जाने के कारण वर्ष 2025 में नौ सड़क दुर्घटनाएं हुईं।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने एनएचएआई पीआईयू अलीगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाए तथा अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने रोड साइड पर जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए। यह निरीक्षण सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया गया। मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Click : Ayodhya : राम मंदिर अभेद्य किले की तरह बनेगा, 4 किलोमीटर बाउंड्री वॉल और वॉच टावर से होगी मजबूत सुरक्षा
What's Your Reaction?