Sitapur : सीतापुर में बस की टक्कर से पैदल युवक की मौत, चालक फरार

वह शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर लखनऊ से सीतापुर जाने वाली लेन के किनारे पैदल जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रोहित की

Jan 31, 2026 - 00:12
 0  10
Sitapur : सीतापुर में बस की टक्कर से पैदल युवक की मौत, चालक फरार
Sitapur : सीतापुर में बस की टक्कर से पैदल युवक की मौत, चालक फरार

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटरिया नीलगांव कट के पास एक बस ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बस्ती जिले के जगदीशपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है। रोहित अटरिया रेलवे फाटक संख्या 29 पर गैंगमैन के पद पर काम करने वाले अपने दादा के यहां आया हुआ था।

वह शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर लखनऊ से सीतापुर जाने वाली लेन के किनारे पैदल जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रोहित की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी है

Also Click : Ayodhya : अयोध्या में राम भक्तों का अभिनंदन करेगा भरत द्वार, 2024.90 लाख से बन रहे भरत द्वार का 90 फ़ीसदी कार्य पूरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow