Sitapur : खैराबाद में विशुन नगर ग्राम पंचायत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन वे काफी समय से खराब हैं और धूल जमा है। इससे पंचायत के कामकाज की कोई निगरानी नहीं हो पाती। नल मरम्मत और पेयज
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के खैराबाद विकासखंड की विशुन नगर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक ने मिलकर धनराशि निकाली और आपस में बांट ली।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन वे काफी समय से खराब हैं और धूल जमा है। इससे पंचायत के कामकाज की कोई निगरानी नहीं हो पाती। नल मरम्मत और पेयजल सुधार के नाम पर लाखों रुपये निकाले गए, लेकिन गांव में नल आज भी खराब हैं। लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। पंचायत भवन ज्यादातर समय बंद रहता है। इससे ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल और अन्य जरूरी कागज बनवाने के लिए ब्लॉक या तहसील जाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में टाइल्स लगवाने और बेंच खरीदने के काम में भी अनियमितता हुई है। कागजों में पूरा भुगतान दिखाया गया, लेकिन काम की गुणवत्ता बहुत खराब है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की उच्च स्तर से जांच हो। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और गलत तरीके से निकाले गए पैसे वापस लिए जाएं। सभी विकास कार्यों का स्थल पर सत्यापन कराया जाए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से जल्द कार्रवाई की अपील की है। यह देखना बाकी है कि अधिकारी इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं या यह शिकायत दबा दी जाती है।
Also Click : Ayodhya : अयोध्या में राम भक्तों का अभिनंदन करेगा भरत द्वार, 2024.90 लाख से बन रहे भरत द्वार का 90 फ़ीसदी कार्य पूरा
What's Your Reaction?











