Hardoi: थाना प्रभारी बनी छात्रा शिवांशी वर्मा- मिशन शक्ति अभियान के तहत मिला नेतृत्व का अवसर।
श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा शिवांशी वर्मा को मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दिन के लिए जीआरपी थाना हरदोई में थाना प्रभारी बनने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम
हरदोई । श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा शिवांशी वर्मा को मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दिन के लिए जीआरपी थाना हरदोई में थाना प्रभारी बनने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है, जिससे वे अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक और सशक्त बन सकें।
शिवांशी वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करते ही थाना परिसर, महिला हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय तथा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला संबंधित मामलों की सुनवाई कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए और रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने पर बल दिया। महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी लोगों को दी गई।
इस अवसर पर जीआरपी थाना प्रभारी पंकज कुमार भास्कर, सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल शुभेन्द्र तिवारी, महिला कांस्टेबल दीपशिखा तिवारी व शिखा यादव की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह, शिक्षिका कविता गुप्ता, अर्पित सिंह व निकिता वर्मा भी मौजूद रहे। छात्रा के इस अनुभव ने न सिर्फ उसका आत्मबल बढ़ाया, बल्कि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया।
What's Your Reaction?