Sultanpur : सुलतानपुर में स्कूल में घुसकर शिक्षक को जान से मारने की धमकी, चार पर मुकदमा दर्ज

आरोप है कि 24 जनवरी को दोपहर करीब 3:20 बजे आरोपी स्कूल परिसर में घुस आए। उन्होंने शिक्षकों को गालियां दीं, मारपीट की और एसआईआर से जुड़े कागजात छीनने की कोशिश

Jan 27, 2026 - 23:50
 0  14
Sultanpur : सुलतानपुर में स्कूल में घुसकर शिक्षक को जान से मारने की धमकी, चार पर मुकदमा दर्ज
Sultanpur : सुलतानपुर में स्कूल में घुसकर शिक्षक को जान से मारने की धमकी, चार पर मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर के थाना धनपतगंज क्षेत्र स्थित कम्पोजिट विद्यालय अमऊजासरपुर में शिक्षकों के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की घटना हुई। इस घटना से स्कूल परिसर में डर का माहौल बन गया। सहायक अध्यापक विमल कुमार मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसमें ध्रुव कुमार शुक्ल पुत्र सुरेंद्र कुमार शुक्ल और प्रवेश कुमार दूबे पुत्र इंद्रमणि दूबे, निवासी वरमवीर अमऊ जासरपुर समेत दो अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।

आरोप है कि 24 जनवरी को दोपहर करीब 3:20 बजे आरोपी स्कूल परिसर में घुस आए। उन्होंने शिक्षकों को गालियां दीं, मारपीट की और एसआईआर से जुड़े कागजात छीनने की कोशिश की। इससे सरकारी काम में बाधा डाली गई। यह सब बच्चों के सामने हुआ।

तहरीर के अनुसार इससे पहले दोपहर लगभग 2:40 बजे एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल पहुंचा था। उसने मासिक परीक्षा के दौरान शिक्षिका आरती तिवारी और अन्य स्टाफ के साथ बदसलूकी की और धमकी दी। थोड़ी देर बाद ही आरोपी दोबारा आए और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow